सूरजपुर:–ग्राम तेजपुर पोड़ी थाना सूरजपुर निवासी वर्षा पति विजय कुमार ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि दिनांक 26/03/2025 को अपने पति विजय कुमार को नशा मुक्ति केन्द्र सूरजपुर में भर्ती की थी जो दिनांक 29/03/2025 को अस्पताल से सूचना मिला कि विजय कुमार का तबियत खराब है अस्पताल आ जाओ जहां पहुंचने पर जानकारी मिली की पति की मृत्यु हो गई है। सूचना पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद पीएम कराया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान वारिशान एवं गवाहों के कथन लिए और मृतक के पीएम रिपोर्ट एवं नशा मुक्ति केन्द्र में लगे सीसीटीव्ही फुटेज तथा संकलित साक्ष्य से पाया गया कि मृतक विजय कुमार की मृत्यु मारपीट करने के कारण होने पर अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 103, 191(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी (1) विरेन्द्र पिता रामाधार अगरिया उम्र 23 वर्ष ग्राम भुलंगा, थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (2) तेन्जींग छंगपा पिता स्व. सावोथर छंगपा तिब्बती उम्र 43 वर्ष निवासी मैनपाठ लुरैना थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा (3) राजदेव तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी उम्र 21 वर्श ग्राम प्रतापपुर, थाना महुआडांड जिला लातेहार झारखण्ड (4) संतोष गोस्वामी पिता केश्व गोस्वामी उम्र 25 वर्ष ग्राम जिगना थाना मोहनिया जिला भभूआ बिहार (5) कृष्णा कुमार प्रजापति पिता साधुराम उम्र 38 वर्ष ग्राम नावापारा, चौकी करंजी (6) मनोज कुमार कर्ष पिता संतू कर्ष उम्र 27 वर्ष चर्चा कालरी, थाना चर्चा जिला कोरिया (7) लक्ष्मी प्रसाद पिता रूप विसेन उम्र 24 वर्ष ग्राम नमदगिरी, थाना सूरजपुर (8) अमित तिग्गा पिता स्व. तारासिरूयूब तिग्गा उम्र 39 वर्ष ग्राम ढोढीबहार थाना कासाबेल जिला जशपुर व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं मामले के 1 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।