सूरजपुर में पंचायत सचिवों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है हड़ताल से गांव में कई कार्य लंबित है।
छत्तीसगढ़:– में पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी है सूरजपुर में बीते 17 मार्च से पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं 22 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पंचायत सचिवों की सुध लेने कोई नहीं आया है इससे पंचायत सचिव संघ गुस्से में है सुरजपुर में पंचायत सचिवों ने महारैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है प्रदर्शनकारी सचिवों ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है।

गांव और पंचायत का काम ठप।
बीते 22 दिनों से हड़ताल की वजह से गांव और पंचायत के कार्य ठप पड़ गए हैं पंचायत सचिव संघ शहर के नगर पालिका से कोतवाली चौक होते महारैली निकाली यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए DM के ऑफिस तक पहुंची सूरजपुर सचिव संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही 100 दिनों के भीतर वादा पूरा करने की बात कही थी अब तक इन लोगों ने हमारी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को पूरा नहीं किया है इसलिए हम लोगों की हड़ताल चल रही है हमने आज ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए गांव में कई समस्या है सचिव हड़ताल पर है और विकास के कार्य अटके हुए हैं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में पंचायत सचिवों की हड़ताल हो रही है ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार इस हड़ताल से कब और कैसे निपटती है सरकार इस मुद्दे पर लेट करती है तो बड़ी समस्या हो जाएगी

भरी संख्या में सचिव संघ के चन्दन गुप्ता उपप्रान्ताधयक्ष ब्लाक अध्यक्ष मटुकधारी कुशवाहा देवराजेन्द सिंह कासिम अन्सारी आनन्द प्रताप सिंह लक्ष्मी पैकरा प्रदीप सिंह ब्लाक सचिव दयाराम राजवाड़े जैनुल खान करीमन सिंह सतीश गुर्जर नरेंद्र चक्रधारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार राजवाड़े भारी संख्या मे सचिव लोग मौजूद रहे।